Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

आमस के गमहरिया गांव के पास जानवर बचाने में टेलर ने खाई पलटी, चालक जख्मी। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/आमस। जिले के आमस थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के पास जानवर बचाने के क्रम में एक टेलर ने अनियंत्रित हो कर पलटी खाई में जिसमे चालक जख्मी व उप चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। चालक राजस्थान निवासी फकरू खान ने बताया की झारखंड के तिर्कुंडा से ब्लेड लोड कर राजस्थान जा रहे थे।उसी दौरान आमस के गम्हरिया गांव के पास दो गाय लड़ रहें थे जिसमे एक जानवर खेत की तरफ भाग गई और एक सकड़ पर आ पहुंची जिसे बचाने के क्रम में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी खा गई है।वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक जानवर बचने के चकर में गाड़ी पलटी खा गई है। जिसने चालक फकरू खान जख्मी हो गया है। जिसे आस पास के लोगो के सहयोग से निजी क्लीनिक में इलाज करवाया गया है और उप चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।