Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

निमा पंचायत में राजद के जिला महासचिव और नीमा पंचायत के समाजसेवी के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर लगाया गए 5 चापाकल। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
डोभी प्रखंड के नीमा पंचायत में राजद के जिला महासचिव और नीमा पंचायत के समजसेवी के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर 5 चापाकल लगाया गया  डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नीमा पंचायत के विभिन्न गांव में ग्रामीणों को पानी पीने के लिए 5 चापाकल लगाया गया है इसकी जानकारी राजद के जिला महासचिव और नीमा पंचायत के समाजसेवी तारकेशवर यादव ने दिया इस मामले में पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी एवं वर्तमान विधायक मंजू अग्रवाल के द्वारा पंचायत में पांच पेयजल चापाकल लगाया गया है इसमें विधान पार्षद द्वारा 3 एवं विधायक मंजू अग्रवाल द्वारा 2 चापाकल दिया गया है सभी चापाकल पंचायत क्षेत्र के सिताचक, डुमरी, मखरौर, गनेशचक, में लगाया गया है इसमें ग्रामीणों में काफी खुशी देखा जा रहा है इसका मुख्य प्रयास पंचायत के समाजसेवी तारकेशवर यादव द्वारा किया गया है