
गया- देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर प्रतिरोध मार्च के माध्यम से बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है। इस विरोध में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर पूरे राज्य के सभी जिलों में में प्रदर्शन कर रहे है। आरजेडी ने आम लोगों से भी प्रतिरोध में शामिल होने की अपील की है। इस प्रतिरोध मार्च के बहाने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी दल अपनी ताकत दिखा रहे हैं। गया की सड़कों पर हर जगह तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हुए नजर आ रहे हैं।
