गया/डोभी। डोभी प्रखंड के निमा एवं नदरपुर पंचायत में बाल संरक्षण समिति के सामुदायिक सतर्कता समिति एवं ग्रामीणों के द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना में बाल संरक्षण के मुद्दों पर बजट के लिए एक बैठक की गई। बैठक में मुखिया को पत्र लेखन किया गया। इस बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि हम सब 4 साल से वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की मासिक बैठक करते आ रहे हैं इस वर्ष से तो पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक भी शुरू किया गया है। पंचायत बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष आप ही हैं हम सब अपने पंचायत में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत लगातार बाल संरक्षण के लिए बजट मांग कर रहे हैं और वार्ड व पंचायत स्तर की बैठक की कार्यवाही में भी इसे लगातार उल्लेखित किया जा रहा है परंतु अभी तक इस मुद्दे को हल के वास्ते में ही रखा गया है श्रीमती जी को हम सब याद दिलाते हुए कहना चाहते हैं कि अपने पंचायत में बाल श्रम बाल विवाह व विद्यालय से दूर होते हुए बच्चे जैसी समस्याएं भविष्य में बढ़ती प्रतीत हो रही है बाल संरक्षण को लेकर हम सब को संवेदनशील होने की जरूरत है। अतः आपसे निवेदन है कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत बाल संरक्षण के लिए बजट के मुद्दों को गंभीरता से ले कर अपने पंचायत की बच्चों के सुनहरे भविष्य सुनिश्चित करें इस कार्यक्रम में सेंटर डायरेक्ट संस्था की ओर से देवेंद्र कुमार एवं ग्राम पंचायत के उप मुखिया पति प्रदीप केसरी वार्ड सदस्य पति राजकुमार यादव मनोज पासवान रामप्रवेश कुमार आदि लोग उपस्थित दिखें।
- होम
- राज्य चुनें
- _आंध्र प्रदेश
- _अरुणाचल प्रदेश
- _असम
- _बिहार
- _छत्तीसगढ़
- _गोवा
- _गुजरात
- _हरियाणा
- _हिमाचल प्रदेश
- _झारखण्ड
- _कर्नाटक
- _केरल
- _मध्य प्रदेश
- _महाराष्ट्र
- _मणिपुर
- _मेघालय
- _मिजोरम
- _नागालैंड
- _ओडिशा
- _दिल्ली
- _पंजाब
- _राजस्थान
- _सिक्किम
- _तमिल नाडू
- _तेलंगाना
- _त्रिपुरा
- _उत्तर प्रदेश
- _उत्तराखंड
- _पश्चिम बंगाल
- _जम्मू कश्मीर
- _लद्दाख
- लाइव न्यूज़
- समाचार पत्र
- वायरल सच
- धर्म चक्र
- खेल संसार
- राजनीति
- सम्पादकीय
- हमारी टीम
- सम्पर्क सूत्र