गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र के बिभिन्न संगठनों ने सोमवार के दिन अंकिता को न्याय के लिए आक्रोश मार्च निकाला। काफी संख्या में लोग चतरा मोड़ पर इकट्ठा होकर इस कार्य को सफल बनाने में जुटे।संगठन के लोगो ने बताया दुमका की रहने वाली एक लड़की अंकिता जिसे एक जिहादी मानसिकता के मोहम्मद शाहरुख के द्वारा उसके प्यार ना कबूल करने पर उसके घर में घुसकर जला दिया गया इस विरोध में तथा फांसी की मांग को लेकर डोभी के विभिन्न हिंदू संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला।
यह आक्रोश मार्च डोभी चतरा मोड़ से होते हुए गया मोड़ भ्रमण करती हुई पुनः चतरा मोड़ पर आकर समाप्त हुई। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अंकिता की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान विनोद पांडे, मुरारी दांगी, पियूष सिन्हा, अभ्यास, आडवाणी, ऋषि, अंकित आनंद, पारस सहित कई लोग मौजूद रहे।