Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डुमरिया में मंदिर में आपत्तिजनक चीज फेंके जाने को लेकर लोगों ने किया रोड जाम, किया हंगामे। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/डुमरिया। गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा बस स्टैण्ड के समीप अवस्थित बुढवा महादेव शिव मंदिर में बिते दिन सोमवार के रात्री में असमाजिक तत्वो के द्वारा कुछ गंदा चिज रखे जाने से एक समुदाय के लोगो ने जमकर हंगामा किया। हालांकि सूचना मिलते ही एसडीपीओ इमामगंज अजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उदय शंकर मैगरा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, अंचल अधिकारी डुमरिया कोसर इमामं ने मौके पर पहुंच कर लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया। वही, सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरिया कुमारी पुष्पावती सिंह भी पहुंच कर स्थित का जायजा लिया। अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी अनिल कुमार रमण ने बतया कि 15 अगस्त को आपसी विवाद से लोगों के बीच तनाव का माहौल कायम हो गया था। मंदिर परिसर में आपत्तिजनक चीज फेका गया था, इस बात को लेकर लोगों ने रोड जाम किया। मंदिर के पुजारी की ओर से प्राथमिक दर्ज किया गया है जिसमें जांच की जा रही है जांच के बाद ही उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल सभी दुकानों को खोल दिया गया है।ग्रामीणाो में से एक ने पुजा करने के लिए मंदिर में गये तो परिसर में कुछ गंदा चिज रखा हुआ पाया गया, कुछ लोगो का अनुमान है कि हो सकता है किसी जानवर ने भी रख दिया हो, इसकी सुचना आस पास के दुकानदारो को दिया गया, सुचना पाते ही लोग मंदिर परिसर मे जमा होना शुरू किया व इस घटना को लेकर एक समुदाय के लोगो द्वारा दोषी व्यक्ति को चिंन्हित कर उसके उपर कानूनी कारवाई करने की मांग करने लगे व घटना के विरोद्ध में लोगो ने कुछ समय के लिए अपना दुकान को बंद रखा। घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय थाना के पुलिस सहित तमाम अधिकारीगण पहुंचे व लोगो को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया। साथ ही साथ आश्वासन दिया की इस कांड में जो भी लोग शामिल होगे पुलिस उन्हे चिन्हित कर उसपर कानुनी कारवाई करेगी। उक्त मौके पर प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार, जिला पार्षद रविन्द्र राम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिन्देश्वर राम, भदवर थाना अध्यक्ष शम्भु कुमार, डुमरिया थाना अध्यक्ष बिमल कुमार, सहित कई लोग मौजुद थे।