गया । जनता दल यूनाइटेड,बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी से जनता दल यूनाइटेड, बिहार कार्यालय में मुलाकात कर उनको अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ दे कर नए मजबूत सरकार के गठन पर अभिनंदन किया, मौके पर डॉ. यादव ने गया जिला के संगठन पर विस्तार से चर्चा किया एवं उनका आभार जताते हुए डॉ. यादव ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास के साथ हमें पार्टी का सचिव बनाया है हम उसका शतप्रतिशत निर्वाहन करेंगे और समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधित्व को तय करवाते हुए अधिक से अधिक लोगों को दल से जोड़ कर उसे मजबूत करेंगे । डॉ. यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार के CBI or ED के गीदड़भभकी से बिहार का एक बच्चा भी नहीं डरता तो सामाजिक कार्यों को प्राथमिकता देनी वाली पार्टी जदयू के कार्यकर्ता क्या डरेंगे, जितना रेड मरना है मारें, जनमत से बने प्रतिनिधियों ने सदन में अपनी ताकत दिखा दिया और यह साबित कर दिया कि केंद्र और भाजपा जितना जोर लगा दें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, जिस प्रकार से सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले धड़ाधड़ CBI और ED के रेड मारे जा रहें वह पूर्ण रूप से निंदनीय है और यह प्रतिनिधियों को डराने का विफ़ल साजिश है, बिहार के लोग इसका जबाव आगामी लोकसभा और विधानसभा में देगी । राजनीति में विचार का सम्मन और विरोध होता है मगर भाजपा का राजनीति का स्तर इतना गिर चुका है की उनको सत्ता के आगे विचार और सिद्धान्त का कोई मतलब नहीं रह गया, जिस महंगाई और बेरोजगारी की बात कर के भाजपा ने केंद्र में सरकार बनाया उन सभी मुद्दों को वो गौन कर बस आपसी भाईचारे को बिगाड़ कर अपनी राजनीतिक जीवन काट रही है, मगर भाजपा के सभी प्रमुख नेता ये अच्छे से जानते है कि जब तक बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी है तब तक इस राज्य के आपसी भाईचारे को बिगड़ नहीं सकता,यह भी सच है जी वही भाजपा बिहार के अपने कई बड़े नेताओं को इसलिए दरकिनार कर दिए थे क्योंकि वो बिहार के लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी के विकासवादी विचार धारा से प्रभावित थे, अब उनको कुछ अनपसनाप बोले से केंद्र कुछ दे दे तो अच्छी बात है, मगर जदयू और आदरणीय नेता श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सरकार अपने बिहार के हक और बिहारिओं के सम्मान के लिए लड़ते रहेगा ।
- होम
- राज्य चुनें
- _आंध्र प्रदेश
- _अरुणाचल प्रदेश
- _असम
- _बिहार
- _छत्तीसगढ़
- _गोवा
- _गुजरात
- _हरियाणा
- _हिमाचल प्रदेश
- _झारखण्ड
- _कर्नाटक
- _केरल
- _मध्य प्रदेश
- _महाराष्ट्र
- _मणिपुर
- _मेघालय
- _मिजोरम
- _नागालैंड
- _ओडिशा
- _दिल्ली
- _पंजाब
- _राजस्थान
- _सिक्किम
- _तमिल नाडू
- _तेलंगाना
- _त्रिपुरा
- _उत्तर प्रदेश
- _उत्तराखंड
- _पश्चिम बंगाल
- _जम्मू कश्मीर
- _लद्दाख
- लाइव न्यूज़
- समाचार पत्र
- वायरल सच
- धर्म चक्र
- खेल संसार
- राजनीति
- सम्पादकीय
- हमारी टीम
- सम्पर्क सूत्र