Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

महंगाई बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ 7 अगस्त को पूरे बिहार में होगा आक्रोश मार्च-भाई बीरेंद्र। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

 
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया शहर के सर्किट हाउस में राजद नेता सह मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कहा कि लूट लिया मिलके हुस्न वालों ने उजला उजला बाल और उज्जल उज्जल दाढ़ी वालों ने कहते हुए बोले कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के नाम पर गरीबों का निवाला लूटा जा रहा है, जिससे देश इन दिनों संक्रमण काल से गुजर रहा है भाई बिरेंद्र ने कहा कि 25 किलो से अंदर में आटा और चावल लेने में उस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा और 25 केजी से ऊपर लेने पर जीएसटी लगेगा इससे समझा जा सकता है गरीब आदमी जो प्रतिदिन काम करके खाता है वह तो 5% जीएसटी देकर ही खायेगा. भाई बिरेंद्र ने कहां कि महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी मुर्दों को लेकर पूरे बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से 7 अगस्त को आक्रोश मार्च निकाला जाएगा.
जिसकी तैयारी पूरे बिहार में कर ली गई है और उन्होंने बताया कि हरेक एक जिले में बैठक चल रही है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि केंद्र सरकार को नजर नहीं आ रही है कितने लोग बेरोजगार हैं उनको रोजगार देने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। 2014 में पीएम नरेंद्र मोदी घोषणा किए थे रोजगार मिला तो उधर से आवाज आया करता था नहीं मिला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नरेंद्र मोदी को आज भी बिहार समेत अन्य राज्यों में सभा करके लोगों से पूछना चाहिए था कि रोजगार मिली या नहीं।