उद्योग विभाग के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावना है। इस निवेश के जरिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेंगे। इन्ही संभावनाओं के कारण राज्य सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर विकसित करने का निर्णय लिया है। इस क्लस्टर के लिए बिहार औद्योगिक विकास प्राधिकारण (बियाडा) ने बेगूसराय जिला औद्योगिक क्षेत्र में 200 एकड़ से अधिक जमीन आरक्षित किया है। इसकी भी जानकारी विस्तार से साइट पर दी गई है। यह स्थान नेशनल हाईवे 28 से मात्र 300 मीटर की दूरी पर है जबकि नेशनल हाईवे 31 की दूरी 2.2 किलोमीटर है।
बियाडा ने क्लस्टर में राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों को बतौर एंकर इनवेस्टर निवेश करने के लिए ईओआई जारी किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग क्लस्टर होने से छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाने की संभावना बढ़ जाएगी। बियाडा ने ईओआई में बिहार में निवेश से होने वाले फायदे की भी विस्तार से जानकारी दी है। इसमें कहा गया है कि बिहार खुद का एक बड़ा बाजार है।