
गया/डोभी । डोभी पुलिस शनिवार की शाम शराबी को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया। इस दौरान ब्रेथ एनलाइजर से शराब पीने की जांच को लेकर शराबी की पहचान की गई। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया थाने के एसआई सौरव कुमार ने जांच के दौरान तीन व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लिया गया है। तीनों व्यक्ति से पुछताक्ष की जा रही है। पहचान किया गए व्यक्ति जिसमे दो गया शहर के है। व एक डोभी बाजार के बंगालीडीह का निवासी है। गया शहर के न्यू कॉलोनी बागेश्वरी गुमटी के समीप गौरी शंकर प्रसाद का पुत्र शेखर कुमार, एवम बागेश्वरी, गया के राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र शेखर कुमार बताया जाता है। वही डोभी बाजार के बंगाली डीह के बिनोद प्रसाद का पुत्र राजीव कुमार उर्फ गोलू शराब के नशे में पाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया सभी को न्यायीक हिरासत में भेजा जाएगा।
