
कोरोना संक्रमण के चलते 2 साल बाद विश्व प्रसिद्ध देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन किया गया है इस श्रावणी मेला में सावन के पहले सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए नीमा पंचायत के बुनियाद बिगहा से बड़ी संख्या शिव भक्तों का जत्था गुरुवार को रवाना हुआ है सभी शिव भक्तों अपने सुविधा अनुसार वाहन रिजर्व कर बाबाधाम के लिए रवाना हुए हैं बुनियाद बीघा गांव के शिव भक्त बताते की हमलोग शुक्रवार को सुल्तानगंज से जल उठा कर कांवर लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए झूमते नाचते एवं जगह-जगह पर रुकते हुए पैदल चलकर बाबा के नगरी देवघर पहुंचकर बाबाधाम का दर्शन करेंगे जहां सावन के पहले सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर बाबा से आशीर्वाद मांगेंगे वे बताते हैं कि कोरोना को लेकर 2 साल मंदिर बंद रहने से बाबा भोलेनाथ का दर्शन के दिल बेचैन हो रहा था
