Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

किसान कपिलदेव प्रसाद यादव का बेटा यूपीएससी परीक्षा में पाई सफलता, कृषि कार्य करके पिता ने बेटा को पढ़ाया। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता - निरंजन कुमार, गया
गया/टनकुप्पा । कीचड़ में कमल खिलता है। इस कहावत को टनकुप्पाप्रखंड के उतलीबारा पंचायत के महाबीघा निवासी किसान कपिलदेव प्रसाद यादव का छोटा पुत्र कौशल किशोर यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाकर चरितार्थ किया। छोटा सा गांव और एक साधारण किसान का बेटा प्रशासनिक सेवा में सफलता पाया। टनकुप्पा प्रखंड के लिए सबसे बड़ी गौरव की बात है। किसान कपिलदेव प्रसाद यादव ने खेतो में कड़ी मेहनत कर दो लड़का व एक लड़की को शिक्षा दिलाकर कामयाब बनाया। कौशल किशोर यूपीएससी रिजल्ट में 80वा स्थान लाया। कौशल की सफलता की खबर पाकर पिता कपिलदेव व माता निर्मला देवी काफी खुश हुई। गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव वाले खुशी से झूम उठा। क्षेत्र में खबर काफी तेजी से फैल गया कपिलदेव का बेटा यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुआ है। बहुत बड़ा आफिसर बनेगा। यूपीएससी का रिजल्ट 28 जून को निकला था। कौशल ने बताया कि रिजल्ट की जानकारी उसके दोस्तो ने दी। कौशल ने बताया कि पिता जी किसान है, वही माता हाउस वाइफ है। बड़ा भाई कुणाल किशोर सिविल इंजीनियर है। बड़ी बहन (बड़े भाई से छोटा) प्रियंका यादव डीएवी स्कूल में शिक्षक पद पर है। कौशल सबसे छोटा है। 
शिक्षा :-- कौशल का शिक्षा दीक्षा गांव के स्कूल से शुरू हुआ। मैट्रिक डीएवी कैंट एरिया गया से पास किया। इंटर की पढ़ाई जय हिंद पब्लिक स्कूल गया साथ ही मगध सुपर 30 पटना से इंजीनियरिंग की तैयारी किया। इंजीनियरिंग सह बीए की पढ़ाई आईआईटी दिल्ली से मैकेनिकल ड्रेड से किया। इसके बाद आईएस की तैयार में जुट गया। कौशल ने बताया कि बचपन से ही प्रशासनिक सेवा में जाने का लक्ष्य था। जिसे हासिल कर लिया।