Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी में विभिन्न मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों ने किया धरना-प्रदर्शन। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले डोभी स्थित बीआरसी भवन के समिप सोमवार को डोभी प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने अपने विभिन्न तेरह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय आक्रोश पूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। इस धरना-प्रदर्शन में तीन-चार वर्षो से लंबित एरियर भूगतान एवं सेवा-पुस्तिका का शीघ्र संघारण करने, ससमय वेतन भूगतान, मान-सम्मान सहित अन्य मुद्दे पर चर्चा किया गया। इस दौरान प्रखंड शिक्षा कार्यालय के लेखापाल द्धारा शिक्षकों के सारे लंबित एरियर को जान-बुझकर लटकाने एवं किसी प्रकार के बकाया भूगतान हेतु प्रखंड शिक्षा कार्यालय द्धारा आर्थिक एवं मानसिक रूप से दोहन करने पर आक्रोश जताया गया। वहीं बेवजह शिक्षकों का लंबित वेतन, एरियर बाधित करते हुए जांच के नाम पर शिक्षकों से पांच सौ से लेकर तीन हजार रुपये तक अवैध वसूली करने की भी बातें कही गई। बाद में संबंधित मांगों को लेकर बीईओ का घेराव किया गया व एक ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, प्रमंडल अध्यक्ष डॉ. मधु, डोभी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव, बोधगया प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बाराचट्टी प्रखंड संयोजक जगदीश वर्मा सहित डोभी प्रखंड के तमाम नियोजित शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे।