
भदिया- पैटियौना मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम बुनियाद बिगहा पास का पुल टूट जाने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। पुल के टूटने से कई गांव का आवागमन प्रभावित रूक गया है। पुल टूटे एक सप्ताह से अधिक हो गया है फिर भी इसकी मरम्मत कराने ध्यान नही दे रहा है सबसे ज्यादा जोखिम पढ़ाई करने वाला स्टूडेंट उठा रहे हैं पुल के पास से ही गांगुवार, पटियौना, टिकैती,और कई गांव जाने का एक ही मार्ग है। जान पर जोखिम डाल कर टेंपो, मोटरसाइकिल पार हो रहे है कभी भी बहुत बड़ा हादसा हो सकता है
