Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

चान्दन बाजार के युवाओं ने दूसरी सोमवारी को भी किया डाक बम और बोल बम की सेवा //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

चान्दन/बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आते ही कांवरिया पथ में कुछ भक्तों के मन में कांवरिया को सेवा भाव करने का मौका ही मिल जाता है। कोरोना काल को लेकर दो साल से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन बंद हो जाने के कारण सेवा समिति से लेकर भक्तों का मन उदास रहा वही दो साल बाद जैसे ही  विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का आयोजन हुआ, ठीक उसी तरह हजारों सेवा समिति एवं युवा सेवा समिति द्वारा कांवरिया पथ में डाक बम और बोल बम को सेवा करने के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं। कल दूसरी सोमवारी को भी चान्दन बाजार के कुछ युवा बुजुर्गों ने  सुग्गासार कांवरिया पथ पर डाक बम और बोल बम को सुबह चार बजे से सुबह सात बजे तक मैंगो फ्रूटी,  नींबू शरबत, पानी, केला, सेव आदि डाक बम और बोल बम को खिलाकर पुण्य का भागी बनने का आनंद लिए। युवा  बुजुर्गों का कहना था कि हम लोग कांवरिया पथ में चलने वाले श्रद्धालुओं को कुछ न कुछ सेवा बहुत पहले से करते आ रहे हैं। कोरोना काल के बाद इस बार दो वर्ष बाद फिर से श्रावणी मेला का आयोजन हुआ है जो हम सभी बोल बम और डाक बम की सेवा में सावन की पहली और दूसरी सोमवारी को  कांवरिया पथ आयें हैं बाबा भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं का मनोकामना पूरी करें साथ ही साथ हम सभी  बुजुर्ग युवाओं पर बाबा भोलेनाथ  एवं मईया पार्वती का कृपा बना रहे  ताकि अगले वर्ष भी डाक बम और बोल बम का सेवा करने का अवसर मिले। कांवरिया पथ पर सेवा कर रहे भक्त रामदेव शर्मा, विक्की दुबे, दिलीप शर्मा, तारकेश्वर झा, संजीव बरनवाल, बबलू शर्मा, भरत बरनवाल, पवन बरनवाल, पंकज शर्मा, बबलू शर्मा, बबलू पोद्दार, अमरेश केशरी, दिलीप रजक, राजेश बरनवाल, किरण शर्मा, मुकेश कुमार, अक्षय कुमार, रितिक कुमार, आशीष कुमार, अंकिता कुमारी, अभिनव कुमार एवं चांदन बाजार निवासी कुछ महिलाएं एवं छोटे छोटे बच्चे भी  डाक बम और बोल बम की सेवा कर रहे थे।