
बिहार के गया जिला परिषद कार्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव उर्फ बिंदी यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में शामिल लोगों ने बताया कि बिंदी यादव कोरोना काल में भी हम जनता के बीच में मसीहा बने रहें। हर संभव जनता को सेवा करने में लगे रहे। बिंदी यादव की पत्नी एवं पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने बताया जनता ने खूब सहयोग किया। जनता का व्यवहार एवं भाव इसी तरह से बना रहे उन्हीं की याद में आज हम लोग गरीबों का आवाज बनते रहेंगे इस मौके कई विधायक,पूर्व विधायक, जिला परिषद सदस्य, पूर्व जिला परिषद सदस्य, जदयू के वरिष्ठ नेता,कई पंचायतों के मुखिया के साथ-साथ कई गणमान्य लोग शामिल थे।
