Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया रेलवे जंक्शन पर सुल्तानगंज से देवघर जाने के लिए उमड़ने लगी है भीड़, बोलबम व हरहर महादेव की गुंजयमान होती रही। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया। गया रेलवे जंक्शन पर कांवरियों की सुल्तानगंज से देवघर जाने के लिए भीड़ उमड़ने लगी है। बुधवार से बोलबम व हरहर महादेव की गगनभेदी जयघोष से गया जंक्शन परिसर व ट्रेन गुंजयमान होती रही। गया व झारखण्ड के चतरा जिले क्षेत्र से कांवरियों का जत्था ट्रेन से सुल्तानगंज जाने के गया जंक्शन आने लगे हैं। 
जत्था में पुरुषों के साथ ही महिलाएं व युवतियां भी शामिल हैं। गया जंक्शन से हावड़ा जाने वाली गया-हावड़ा एक्सप्रेस में कांवरियों की भीड़ उमड़ी रही। डेहरी, सासाराम, रंगाबाद, गया, जहानाबाद सहित झारखंड के कोडरमा, चतरा, हजारीबाग जिले क्षेत्र से कांवरियों की टोली सड़क व रेल मार्ग से गया जंक्शन आते है और गया-किऊल मेमू, डीएमयू पैसेंजर सहित गया-हावड़ा एक्सप्रेस तथा गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस से सुल्तानगंज जाकर कांवर में गंगाजल भरकर देवघर के लिए जाते हैं।