Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल द्वारा सदन में पूछे गए प्रश्न पर शिक्षा विभाग के चार सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय जांच। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।




संवाददाता- निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी। सदन में शेरघाटी विधान सभा के विधायिका मंजू अग्रवाल के द्वारा पूछे गए प्रश्न के आलोक में शिक्षा विभाग के चार सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय जाँच। इस दौरान नदरपुर पंचायत में जिले के शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी ने कई विद्यालयों का किया स्थलीय जांच।  गया जिले के डीपीओ ने शेरघाटी विधान सभा के विधायिका मंजू अग्रवाल के द्वारा सदन में प्रश्न काल के दौरान निवेदन संख्या-1205/2022 के आलोक में एक निवेदन प्रस्तुत किया गया था। इसमे पुछा गया था कि गया जिले के शेरघाटी विधान सभा अंतर्गत डोभी प्रखंड के नदरपुर पंचायत के लहुअरी गाँव मे विद्यालय नही रहने से बच्चों को पढ़ने के लिए दूर के गांव में जाना पड़ता है। इस आवेदन के आलोक में चार सदस्यीय टीम के द्वारा गुरुवार के दिन जांच किया गया। इस दौरान डीपीओ असगर आलम ने बताया कि विभागीय नियमानुसार एक किलोमीटर की परिधि में विद्यालय उपलब्ध नही होने का मुख्य कारण है भूमि है। कहा उपयुक्त एवम पर्याप्त भूमि उपलब्ध होने पर नए प्राथमिक विद्यालय सृजन हेतु अग्रतर करवाई की जा सकेगी। इस मौके पर कनीय अभियंता प्रेमचंद कुमार, डीपीओ असगर आलम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित दिखे।