पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को इसका जवाब ढूंढ़ना चाहिए। आज देश की हालत यह हो गई है कि निर्यात 18 प्रतिशत और आयात 80 प्रतिशत को पार कर गया है। भारत के लोग 93 फीसदी कर्ज से दब चुके हैं। सरकार ने शिक्षा और स्वाथ्य जैसी आधारभूत जरूरतों पर टैक्स लगा दिया है। आटा-चावल जैसे खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर इसे महंगा कर दिया।
वहीं जन अधिकार पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट में कहा गया कि बढ़ती महंगाई,अग्निवीर कानून और खाद्य पदार्थों पर लगी GST के खिलाफ आज हमारी पार्टी द्वारा प्रदेशभर में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। हमारी पार्टी जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार देश के साथ खिलवाड़ करना बंद नहीं कर देती।