Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी के बुनियाद बिगहा गांव में शिव मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा, और 24 घण्टे का अखंड कीर्तन भी शुरू। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता- निरंजन कुमार , गया
गया/डोभी । डोभी के बुनियाद बिगहा गांव में शिव मंदिर को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भब्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में सैकड़ो पुरुष-महिला सहित बच्चे, बुजुर्ग शामिल हुए। जय श्री राम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा।कलश यात्रा नीमा पंचायत के बुनियाद बिगहा शिव मंदिर के पास से निकला जो सिरौधा , गंगुवार ,पटियौना, टिकैती , शिताचक , अंतः  फल्गु नदी, (निरंजना नदी ) तट पहुंचा जहां आचार्य पंडित पप्पू बाबा ने वैदिक मंत्रोचार के बीच 151 कलशो में जलभरी कराई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और जय श्री राम की जयकारा लगते शिव मंदिर पहुंचकर कलश को स्थापित किया और 24 घण्टे का अखंड कीर्तन शुरू हुआ इस  कार्यक्रम के आयोजक  रामबचन यादव , कुलदीप यादव , सतेंद्र प्रसाद , नरेश सिंह , साधु पासवान ,मनोज यादव ,बिपिन कुमार , राहुल कुमार ,अभ्यास सिंह , निरंजन कुमार, बब्लू कुमार, सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।