Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका संघ 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया । शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर बिहार राज्य आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ 14 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए। जिले के विभिन्न प्रखंडों के सेविका/सहायिका धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपनी आवाज को बुलंद किया है। जिला मंत्री मंजू कुमारी ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि सेविका/सहायकों का मानदेय बहुत कम है।उन्होंने कहा कि सेविका/सहायिका को सरकार सरकारीकरण करें अगर जब तक सरकारी करण नहीं किया जाता है तो तब तक सेविका को 26 हजार रुपया और सहायिका को 18 हजार रुपए मानदेय के रूप में भुगतान करें। यह सरकार पोषण टेकर के नाम पर सेविका/सहायिका को प्रताड़ित किया जाता है उसे बंद करें और जो पोषण टेकर, डीबीडी, घटिया मोबाइल देख करके जो परेशान किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं नारी जरूर है लेकिन अबला नहीं है। अगर हम लोग की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगे आंदोलन तेज किया जाएगा।