Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बाराचट्टी मे युवाओं ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, NH2 को घंटो रखा जाम,सांसद के आस्वासन पर हटाया गया जाम।। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/बाराचट्टी:-बिहार के गया जिला के बाराचट्टी में युवाओ ने अपनी मांगों को लेकर हजारो की संख्या में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया,दरअसल बीते दिनों भारत सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए एक अग्निपथ नाम से एक योजना लायी है। जिसमे 17 से 21 वर्ष के युवाओ को 4 वर्ष के लिए सेना में योगदान देने का अवसर बताया है। लेकिन जब से यह योजना मीडिया एवं अखबारों के माध्यम से युवाओ तक पहुचा। उसके बाद ही इसका विरोध होना शुरू हो गया। देश प्रदेश के कई जगह युवाओ ने हल्ला बोल शुरू कर दिया है । इस क्रम में आज बाराचट्टी के भी युवाओ ने अपने मांगो को लेकर NH2 को घंटो जाम किया और तब तक जाम रखा जब तक की गया लोकसभा सांसद विजय कुमार विरोध स्थल पर पहुँच कर अस्वाशन नही दिए। युवाओ का साफ कहना था कि 4 वर्षो के बाद कहाँ जाएंगे।युवाओ को TOD वापस लो के नारे एवं इंकलाब जिंदाबाद के साथ सड़क पर अड़े रहे और अग्निपथ योजना का जबर्दश्त विरोध किया। हालांकि इस दौरान दो धंटे तक गाड़ियों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित रही।सांसद ने कहा कि हमारी सरकार आपलोग के साथ है आपलोग के लिए हम सदन में आवाज रखेंगे।हालांकि इस दौरान युवाओं ने उनके अस्वाशन पर कहा कि हमलोगों को भरोशा नही है लिखित में दीजिये।इधर स्थानीय थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने युवाओ को जाम खाली करने के लिए समझाते रहे, लेकिन सांसद से मिलने की जिद्द के आखिरकार दो घंटे बाद सड़क की आवाजाही पूर्ण रूप से चालू हुई ।