बिहार प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने मंगलवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे लाई गयी योजनाएं आगे बढ़ने से पहले ही काल के गाल मे चली जाती है या सरकार को रोलबैक करना पड़ता है। एजाज अहमद ने कहा कि सभी लोगों ने देखा कि किसान आंदोलन के समय भाजपा नेताओं ने किन -किन भाषाओं का इस्तेमाल किया और उसी तरह अग्निपथ के खिलाफ होने वाले होने वाले आंदोलनों में भी वैसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव मुखर तौर पर अग्निपथ योजना का विरोध करते रहे हैं। यही नहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी ट्वीट कर सरकार से तुरंत इस फैसले को वापस लेने को कहा था। अग्निपथ योजना के खिलाफ बंद को भी युवा राजद ने समर्थन दिया था। हालांकि लालू यादव ने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील थी।