जेडीयू नेताओं ने योग कार्यक्रमों से दूरी बनाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जेडीयू के सभी प्रमुख नेताओं ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों से दूरी बनाई। जबकि नीतीश सरकार में शामिल बीजेपी नेता अलग-अलग जगहों पर योग दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे। हालांकि जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बोधगया में महाबोधि मंदिर परिसर में आयोजित योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान आरसीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि जेडीयू के अन्य नेता नहीं दिख रहे हैं, तो आरसीपी सिंह ने कहा कि आज संगठन का काम नहीं है। जब पार्टी का काम होगा तब पता चल जाएगा कि कितने लोग साथ में हैं।
उपेंद्र कुशवाहा का नाम सुनते ही तिलमिलाए आरसीपी सिंह
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने बोधगया में मीडिया से बातचीत के दौरान जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का नाम सुनते ही तिलमिला गए। उन्होंने कहा कि आज इतना अच्छा दिन है और बुद्ध की पावन धरती पर किसका नाम ले रहे हैं।
बता दें कि आरसीपी सिंह से फिलहाल जेडीयू नेतृत्व नाराज चल रहा है। पिछले दिनों उनका राज्यसभा टिकट काटने के बाद पटना स्थित बंगला भी छिन लिया गया। पार्टी नेतृत्व ने उनके करीबी नेताओं को भी अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए पार्टी से निकाल दिया। अब उनका केंद्रीय मंत्री पद जाने वाला है।
उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह से इस्तीफा देने के लिए कहा
पिछले दिनों जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरसीपी सिंह पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह की राज्यसभा सदस्यता जाने वाली है। ऐसे में उन्हें नैतिकता के तौर पर केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।