Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी के शिवरतीपुर गांव की बिजली ट्रांसफार्मर पर से ग्यारह हजार तार काटने से लोगों में आक्रोश। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता- निरंजन कुमार , गया
गया/ डोभी l बिजली विभाग के मिस्त्री ने डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा पंचायत के शिवरतीपुर गॉव की मंगलवार को बिजली ट्रांसफार्मर पर से ग्यारह हजार तार काट दी गई। ऐसे में लोग इस उष्म भरी गर्मी में रहने के साथ ही बूंद बूंद पानी के लिए तड़पने को विवश हो रहे है रविन्द्र कुमार ,उपभोक्ता राजेश चौधरी, बबलू यादव,मिथलेश कुमार,अजीत साव,बिरजू प्रजापति,किशोरी ठाकुर,सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को डोभी बिजली विभाग के मिस्त्री अचानक आया और बिना कुछ बताए ही अकारण सभी गांव वालों का बिजली कनेक्शन ट्रांसफार्मर पर से 11000 तार काट कर अलग कर दिया। जब ग्रामीणों ने उससे बिजली कनेक्शन काटने का कारण पूछा तो उसने बताया कि बिजली विभाग के JEE और एसडीओ का निर्देश है कि उस गांव के सभी लोगों का कनेक्शन काट दो। उपभोक्ताओं की शिकायत है कि वे लोग नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते आ रहे हैं। बावजूद उन लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। उन लोगों का कहना है कि जो लोग बिल जमा नहीं करते हैं, सिर्फ उनका ही कनेक्शन काटना उचित है, न कि पूरे गांव का। जो बिल जमा कर रहे हैं उनका भी कनेक्शन काट दिया गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। और ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ बिजली बिल पर ध्यान आकृष्ट है। पूरा गॉव में बिजली की तार जर्जर स्थिति में है। कई वर्षो से बजली की तार नहीं बदला गया है। जिससे लोगो मे भय का महौल बना रहता है।