Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

शिक्षा के बिना विकास नहीं, बच्चों को भेजें स्कूल: बीडीओ //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

चान्दन/बांका। मंगलवार 21 जून को चान्दन बीडीओ राकेश कुमार व आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार आदि के प्रखंड क्षेत्र के दोमुहान गांव का दौरा करते हुए दोमुहान गांव की एक छात्रा खुशबू कुमारी को मध्य विद्यालय नोनिया में दाखिला कराया। बता दें कि खुशबू कुमारी अपने परिजनों के साथ बंगाल में रह कर पढ़ाई करती  थी स्कूल सर्टिफिकेट बंगाल की रहने के कारण मध्य विद्यालय नोनिया के प्रधानाध्यापक द्वारा  नामांकन लेने में टालमटोल कर रहे थे जिससे खुशबू कुमारी को विद्यालय में दाखिला होने से वंचित थी। जिसे देखते हुए क्षेत्र भ्रमण के दौरान चान्दन बीडीओ  ने बच्ची की प्रतिभा देखकर स्कूल में दाखिला दिलाने की काम किया। और प्रेस वार्ता में बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि
देश के विकास के लिए  शिक्षा महत्वपूर्ण कड़ी है। गांव से लेकर शहर तक सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर बच्चों को शिक्षा की तरफ आकर्षित कराना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें। इसलिए हर माता-पिता काे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए स्कूल भेजना चाहिए।। ऐसा करने से बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ संस्कार भी आएंगे। सरकार भी कमजोर छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए खर्च दे रही है, तो क्यों नहीं बच्चे पढ़ सकते हैं। बच्चियों के पढ़ने से समाज की कुप्रथा भी बंद हो जाएगी। इसी क्रम में बीडियो राकेश कुमार ने मध्य विद्यालय नोनिया में मिड डे मील में बन रहे रसोई की गुणवत्ता का जांच किया। शिक्षक शिक्षिका की उपस्थिति एवं छात्र-छात्राओं की मौजूदगी से बीडीओ खुश नजर आए।