संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला )
रांची : विदित है कि ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन का सातवां झारखंड राज्य छात्र सम्मेलन रांची में 19 जून को होने वाला है। इसको लेकर के पूरे राज्य भर में दीवार लेखन ,पोस्टर लगाने प्रचार कार्य, कोष संग्रह अभियान और छात्रों के बीच व्यापक तौर से प्रचार-प्रसार का कार्य पिछले कई दिनों से चल रहा था।
पूरे झारखंड राज्य से हजारों की संख्या में छात्र शामिल होने वाले थे। परंतु वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना जिसमें रोजगार के नाम पर सेना को भी संविदा में डालने का निर्णय लिया गया है। इसके खिलाफ में पूरे देश में ही नहीं बल्कि झारखंड में भी व्यापक तौर पर छात्रों युवाओं का आंदोलन चल रहा है। जिसके कारण आवागमन और जन जीवन पूरी तरह से प्रभावित है। साथ ही रांची की प्रशासनिक स्थिति को भी देखते हुए राज्य सम्मेलन को स्थगित किया जाने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश सचिव समर महतो ने कहा है कि जल्द ही सम्मेलन की तिथि को निर्धारित कर लिया जाएगा। हमारा संगठन छात्रों युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के खिलाफ चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करता है। AIDSO छात्रों- नौजवानों से लोकतांत्रिक तरीके से अपनी जायज मांगों को उठाने का अपील करता है।