गया निगरानी पटना की टीम ने गया में ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के फ्लैट पर करीब 8 घंटे तक छापेमारी की है इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं निगरानी की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर सके 45 लाख के मूल्य के फ्लैट की डीड को बरामद किया है, जो यहां रहने वाले किराएदार के पास से जब की गई पटना में तीन स्थानों पर और गया में चली है करवाई डीएसपी निगरानी इस संबंध में मौके पर निगरानी की टीम की कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर पटना में पोस्टेड हैं उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है पटना में भी छापेमारी हुई है इसके अलावा गया में भी शनिवार को करीब 8 घंटे तक छापेमारी चली है निगरानी डीएसपी ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के खिलाफ निगरानी थाना में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है आरोप है कि उन्होंने डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति गलत तरीके से अर्जित की है. इसे लेकर पटना में तीन स्थानों पर छापेमारी चल रही है और संपत्ति की भी बरामदगी हुई है पटना में कैश बरामद किए गए हैं वहीं गया स्थित आवास को लेकर सर्च वारंट लिया गया था गया शहर स्थित मनोरमा फ्लैट में किराएदार रहते हैं इसलिए यहां कुछ विशेष नहीं मिल सका है मनोरमा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 201 में छापेमारी की गई है, जो कि जितेंद्र कुमार के नाम से है
- होम
- राज्य चुनें
- _आंध्र प्रदेश
- _अरुणाचल प्रदेश
- _असम
- _बिहार
- _छत्तीसगढ़
- _गोवा
- _गुजरात
- _हरियाणा
- _हिमाचल प्रदेश
- _झारखण्ड
- _कर्नाटक
- _केरल
- _मध्य प्रदेश
- _महाराष्ट्र
- _मणिपुर
- _मेघालय
- _मिजोरम
- _नागालैंड
- _ओडिशा
- _दिल्ली
- _पंजाब
- _राजस्थान
- _सिक्किम
- _तमिल नाडू
- _तेलंगाना
- _त्रिपुरा
- _उत्तर प्रदेश
- _उत्तराखंड
- _पश्चिम बंगाल
- _जम्मू कश्मीर
- _लद्दाख
- लाइव न्यूज़
- समाचार पत्र
- वायरल सच
- धर्म चक्र
- खेल संसार
- राजनीति
- सम्पादकीय
- हमारी टीम
- सम्पर्क सूत्र