Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बाईक चोरी करने के आरोप में पाँच नवयुवक को भेजा गया जेल। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया | परैया थाना के अन्तर्गत आये बाईक चोरी का मामला बहुत ही जोरो से चल रहा था | बहुत से लोग अपने बाईक चोरी को लेकर परैया थाना में लिखित आवेदन भी जमा किये है | लेकिन बाईक चोरी करने वाले को कोई अता -पता नहीं चल रहा था | तभी इस घटना को लेकर बहुत ही बेचैन हुऐ परैया थाना के थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने उनलोगो को समस्या को समाधान करने के लिये निर्णय लिये | तब जाकर के पाँच नवयुवकों को बाईक चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा गया जेल |
बाईक चोरी करने वाले का नाम, पिता का नाम एवं ग्राम इस प्रकार से है |
(1) रोहित कुमार, आयु 19 वर्ष, पिता :- अवध पासवान, ग्राम :-बुढ़ परैया
(2) अवनीश कुमार, आयु :-18 वर्ष, पिता :-अरविन्द दास, ग्राम :-माडनपुर
(3) शिवपुजन कुमार, आयु :-18 वर्ष, पिता :-संजय रविदास, ग्राम :-बिनोवा नगर
(4) नीतीश कुमार, आयु 18 वर्ष, पिता :-उपेंद्र दास, ग्राम :- मांझीयावा
(5) रोहित कुमार, आयु 18 वर्ष, पिता दिलीप दास, ग्राम इंग्लिश
ये पाँच लोगो के ऊपर बाईक चोरी का प्राथमिक दर्ज कर भेजा गया जेल |