Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में आंधी तुफान ने मचाई तवाही, एक घायल / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
           संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)

 सरायकेला-खरसावां जिला के कुकङु प्रखंड क्षेत्र में आंधी तुफान ने जमकर तबाही मचाई । शुक्रवार की देर शाम को आई आंधी तुफान ने चौङा गांव के इमरान अंसारी का घर को क्षतिग्रस्त कर दिया । वहीं तेज आंधी तुफान से सपादा गांव के बैकुंठ प्रामाणिक व रामधन प्रामाणिक का घर का छप्पर उखाङ दिया , जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया । आंधी तुफान से चौङा के इमरान अंसारी का एसवेस्टर को उठाकर फेंक दिया । एस्वेस्टर का एक टुकड़ा इमरान के सर मे लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों ने उसे स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया । बताया जा रहा है कि इलाज के बाद उसका स्थिति ठीक है । ग्रामीण  टीकु अंसारी ने बताया कि आंधी तुफान इतनी तेज थी कि देखते ही देखते इमरान  चाचा का घर का एसवेस्टर छप्पर को दुर फेंक दिया । एस्वेस्टर से लगने से वह घायल है । बताया की दो छोटे छोटे बच्चे भी घायल है । उन्होंने कहा कि सरकार ओर विभाग इमरान का समुचित इलाज कराते हुए सही मुआवजा दे । कहा की अब परिजनों का सर छुपाने के लिए भी जगह नही है । उन्होंने कहा कि अभी तक कोई भी पदाधिकारी सुधी लेने तक घर नहीं पहुंचे ।