Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

आमस में एक पोखर के निकट से एक युवक का खून से लथपथ मिला शव, मृतक की नहीं हुआ पहचान, गले पर कट के निशान भी मिला। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।





संवाददाता -निरंजन कुमार , गया
गया/आमस ।गया जिले के आमस थाना अंतर्गत महापुर देल्हो रोड में जीटी रोड फ्लांग भर की दूरी पर स्थित एक पोखर के निकट एक युवक का शव मिला है। जिसके बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है और देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक की उम्र 26 से 30 वर्ष के बीच की बतायी जा रही है। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। उसकी शिनाख्त कराई जा रही है। लेकिन जिस स्थान पर बॉडी मिली है उस इलाके के लोगों ने बताया है कि शव आसपास के क्षेत्र का नहीं है। हालांकि महापुर देल्हो रोड के लोगों का कहना है कि सुबह के समय कुछ मवेशी को लेकर पोखर की ओर से जा रहे थे। इसी दौरान पोखार के निकट एक युवक के शव पर नजर पड़ी। उन लोगों ने गांव के लोगों को इस बात की सूचना दी। गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
इस बीच आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी की छानबीन की तो मृतक के गले पर किसी धारदार हथियार से कट के निशान मिला। गर्दन व मुंह से खून के निकला हुआ था जो सूख चुका था। मारा गया युवक ब्लू कर की जींस और ऑरेंज कलर की शर्ट और शर्ट के अंदर ब्लू टी शर्ट भी पहन रखा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने में जुट गई है। आमस थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के 72 घंटे बाद तक सुरक्षित रखा जाएगा। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कराया जाएगा। उसके कपड़े सुरक्षित रखे जाएंगे।