Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी के सबल बीघा गांव में 1600 मीटर दौर प्रतियोगिता में विजेता को साइकिल पुरस्कृत किया गया। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।




संवाददाता निरंजन कुमार, गया
गया/डोभी । डोभी प्रखंड के सवलबीघा गांव स्थित खेल मैदान में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता लालटेन यादव के द्वारा किया गया तथा संचालन अक्षय कुमार ने किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न इलाके से करीब 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों में गया भूसंडा के योगेश अहियान ने प्रथम, सोभ (बाराचट्टी) के सोनू कुमार ने द्वितीय एवं बोधगया के साजन कुमार ने तृतीय स्थान बनाया। जिन्हें प्रथम पुरस्कार विजेता को साइकिल,द्वित्तीय विजेता को मिक्सर तथा तृतीय विजेता को टेबल फैन दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन कर रहे लालटेन यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतियोगिता के क्षेत्र में लोगों को बेहतर अवसर प्रदान करने का मौका दिया जाएगा तथा अन्य सरकारी सेवा जैसे डिफेंस, पुलिस आदि की बहाली में जज्बा पैदा करना है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे जाने-माने कलाकार अक्षय कुमार के कुशल आकर्षक अंदाज ने लोगों के बीच शमां बनाए रखा। इस अवसर पर मौजूद अन्य लोगों में मदन पासवान, सरवन मालाकार, अशोक, दिलीप आदि शामिल थे।