Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी में S.R. Gautam public school के संचालक गुरूवार से लापता..मोबाइल बंद..लावारिस हालत में मिली बाइक। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी।  डोभी थाना के पीपरघट्टी निवासी अजय यादव गुरूवार से गायब हैं उनकी बाइक लावारिश हालत में मिली है जिसके बाद परिजन किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं।सूचना के बाद भी पुलिस अभी तक किसी तरह का सुराग नहीं लगा पाई है.इस संबंध में लापता स्कूल संचालक अजय यादव के भांजा संतोषलाल ने बताया कि उनके मामा गुरूवार से लापता हैं।उनकी बाइक जेव विविधता पार्क के पास के स्कूल के नजदीक मिली है,पर उनके बारे मे किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पा रही है।उनके पास 9006088154 का मोबाइल नंबर है जिस पर कॉल करने पर बंद बताया जा रहा है।उनलोगों को अपहरण की आशंका सता रही है..पर अभी तक किसी का कॉल नहीं आया है।अजय यादव के लापता होने की सूचना स्थानीय डोभी पुलिस को दी गई है पर पुलिस अभी तक इनका सुराग नहीं लगा पाई