Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

गया के पटवा टोली में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान कपड़ा व्यापारी मांग रहे हैं मुआवजा। //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
बीती रात करीब 10:30 बजे रात्रि में गया के बुनकर नगरी पटवा टोली डाक घर लेन स्थित खेमचंद हैंडलूम में आग लग गई जिनसे लाखों की संपत्ति आग चपेट में आ गई ।
प्रशासन को सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग मौके पर पहुंची और नजदीकी मुफस्सिल थाना में स्थित अग्निशामक एवं गया शहर से दो और अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया ।
कपड़ा व्यवसाई खेमचंद प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आग बिजली बोर्ड में शॉर्ट सर्किट होने से आशंका जताई जा रही है वहां से एक मंजिल से होते हुए दूसरी मंजिल देखते-देखते तीन मंजिल तक आग अपने आवेश में ले लिया और करीब 12 से ₹ 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ।
आग की चपेट में आने वाले हैं विभिन्न प्रकार के धागे एवं मशीन के साथ-साथ फर्नीचर और एवं छत के दीवार पंखा जलकर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।
सुरक्षा की दृष्टि से देखें, इसमें कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया और आसपास के सभी घर भी सुरक्षित रहे। अंततः उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि उन्हें जल्द से जल्द मुआवजा मिले ताकि वह अपने व्यापार सुचारू रूप से संचालित हो