गया/औरंगाबाद। औरंगाबाद में चलती बाइक में आग लगने से सहोदर भाइयों की मौत , इलाज के दौरान हुई घायल दूसरे भाई की मौत , गाड़ी की टंकी फटने के बाद हुई थी घटना
औरंगाबाद में चलती बाइक में आग लगने से दो सहोदर भाइयों की मौत हो गई । घटना मंगलवार दोपहर औरंगाबाद के एनएच 2 पर हुई थी । इस हृदयविदारक घटना में जहाँ एक कि मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं दूसरे ने गया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया । दोनों मृतक सहोदर भाई थे और औरंगाबाद जिले के सिमरा थाना क्षेत्र के कर्मा वसंतपुर के रहने वाले थे ।
घटना स्थल से अस्पताल ले जाते एम्बुलेंस कर्मी व अन्य
लूना की टंकी फटी और हो गया बड़ा हादसा
घटना के बाद गाँव मे मातम का माहौल है ।मृतक की पहचान योगेंद्र मिश्रा उर्फ सरपंच बाबा और उनके भाई नारायण मिश्र के रूप में हुई है । योगेंद्र मिश्रा पूर्व सरपंच भी रहे है । जानकारी जे अनुसार योगेंद्र मिश्रा गाड़ी चला रहे थे । परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई लूना से औरंगाबाद आये थे और इलाज कराकर घर लौट रहे थे उसी समय औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के पास ये घटना घटी जिसमें दोनों सहोदर भाई की मौत हो गई ।जानकरी के अनुसार नारायण मिश्रा लकवा के मरीज थे जिनका एक्सरसाइज कराने के लिए उनके भाई योगेन्द्र मिश्रा उर्फ सरपंच बाबा लूना से उन्हें लेकर औरंगाबाद आये थे ।
घटना के संबंध में जानकरी देते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि लारा एजेंसी के ठीक सामने जा रही गाड़ी का टंकी अचानक फटा और लगभग 20 फिट की ऊँचाई पर गया । इस घटना के बाद लूना पर सवार दोनों व्यक्ति और गाड़ी आग की लपटों में तब्दील हो गए ।
जबतक लोग उन्हें बचाने के लिए पहुँचते तबतक एक व्यक्ति और गाड़ी बुरी तरह जल चुके थे । सामने से आ रहे एक गाड़ी वाले ने अपनी गाड़ी से आग बुझाने वाला केमिकल निकाला और जल रहे दूसरे व्यक्ति (नारायण मिश्रा ) के ऊपर डालने लगा जिसके बाद आग बुझ गई तबतक सूचना पर पहुँची एम्बुलेंस दोनों को सदर अस्पताल ले गई ।
घटना के बाद ब्राह्मण समाज मे शोक की लहर
घटना के बाद पूरे गाँव मे मातम पसरा है । इस हृदय विदारक घटना की पूरे जिले में जोरो की चर्चा है । इस तरह से चलती गाड़ी में आग लगने और घटना में दो सहोदर भाइयों की मौत से लोग हतप्रभ है ।इधर संज्ञा समिति की ओर से शोक संवेदना व्यक्त किया गया है । संज्ञा समिति ने कहा की घटना चैकाने वाली है । इस घटना में ब्राह्मण समाज जे दो कर्मठ व्यक्ति को खो दिया है जो अत्यन्त ही दुखद और पीड़ादायी है ।