
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
ईचागढ़। सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में शनिवार को 35 बर्षीय एक लाश पुलिस द्वारा बरामद किया गया । पुलिस द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला अस्पताल भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार बाराडीह गांव से बाहर तालाब के पास सुबह ग्रामीणों द्वारा गमार पेङ पर फंदे लगाकर झुल रहा था । इसकी सुचना थाना को दिया गया । वहीं एएसआई नारायण साह ने बताया कि बाराडीह गांव के बाहर पेंङ पर फंदा लगाकर झुलते हुए एक लाश बरामद किया गया । उन्होंने कहा कि अभी तक लाश की पहचान नही हो पायी है । उन्होंने कहा कि लाश के बारे पता लगाया जा रहा है । कहा की पंचनामा कर लिया गया है और लाश को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है ।
