
गया /डोभी ! डोभी प्रखंड के निमा पंचायत के बुनियाद बिगहा गांव में रामनवमी को लेकर निकाला गया भव्य कलश यात्रा, भव्य कलश यात्रा का शुरूआत बुनियादी बिगहा के मां देवी मंदिर के प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुआ भव्य कलश यात्रा नीमा ,सिरौधा, सोनबरसा, बुनियाद बिगहा,आदि गांव का भ्रमण करते हुए पावन घाट पर पहुंचे जहां आचार्य पंडित पप्पू बाबा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 151 कलशो में जलभरी कराई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया महिला, पुरुष एवं बच्चे जय माता दी एवं जय श्रीराम के जयघोष करते रहें इस दौरान ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया इस कलश यात्रा महिलाओं लाल रंग के वस्त्र पहनकर एवं कलश लेकर काफी संख्या में शामिल हुए बैंड बाजों की धुनों और देवी गीतों पर भक्त झूमते दिखे और 24 घंटे का अखंड कीर्तन भी शुरू होगा इस कार्यक्रम में बिकाश कुमार,बब्लू प्रसाद ,संजीत मिस्त्री,कामता प्रसाद, धनेश्वर प्रसाद, बृजदेव प्रसाद,दिनेश प्रसाद,विनोद ठाकुर ,अशोक ठाकुर,गुड्डू ठाकुर धर्मेंद्र साव, कौशल कुमार ,अजय मिस्त्री ,अरविंद प्रसाद, विपिन प्रसाद, विक्रम कुमार, गांव के वार्ड सदस्य संख्या 05 ललन ठाकुर ,वार्ड संख्या 05 वार्ड सचिव महेंद्र प्रसाद ,वार्ड सदस्य संख्या 04 पति रामबचन यादव, इसके अलावा काफी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद रहे
