Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

डोभी में कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई भव्य शोभायात्रा श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा सारा शहर। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


   

संवाददाता- निरंजन कुमार,गया
गया/डोभी। डोभी में निकाली गई विशाल एवं भव्य शोभायात्रा इस शोभायात्रा में शामिल युवाओं में दिखी उत्साह सभी के मुख पर है जय श्रीराम के नारे इस शोभायात्रा देखने के लिए लोग दुकानों एवं घरों की छतों पर खड़े होकर शोभा यात्रा का आनंद उठाएं इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए जिसमें माननीय विधायिका मंजू अग्रवाल और डोभी के गण्यमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए आगे बताते चलें कि शोभायात्रा बिहार के गया जिला डोभी थाना अंतर्गत डोभी में निकाला गया शोभायात्रा बाईपास देवी मंदिर से निकाला गया एवं डोभी गया मोड़ होते हुए डोभी ओवरब्रिज होते हुए डोभी चतरा मार्ग nh 99 में  केशापी तक निकाला गया यह शोभायात्रा डोभी थाना के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआआगे बताते चले कि भगवान श्री राम के जन्म उत्सव के महापर्व रामनवमी के शुभ अवसर पर पूरे शहर में हलचल दिखी धूम-धड़ाके के साथ शांतिपूर्ण ढंग से इस शोभा यात्रा का आयोजन सफल हुआ एवं सभी सहयोग से सफल बनाया गया भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठी पूरी डोभी इस  शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां बैंड बाजे ढोल नगाड़ा एवं सिधे की नाद से गूंज उठी पूरे डोभी साथ-साथ जय श्रीराम के नारे लगते हुए विभिन्न जगहों पर का किया गया भ्रमण पूरे डोभी में जय श्री राम नवमी के पावन अवसर पर सभी राम भक्तों में उत्साह देखा  2 साल में कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के धार्मिक सामाजिक एवं आयोजन पर पाबंदी लगी हुई थी विगत 2 वर्षों से शहर में नहीं निकाली गई थी रामनवमी पर शोभायात्रा जिले में रामनवमी के पावन अवसर पर राम भक्तों में उत्साह का वातावरण बना हुआ दिखा राम भक्तों में रामनवमी मनाने को लेकर काफी उत्साह देखी प्रभु रामचंद्र की जन्म उत्सव पर पूरे शहर में राम भक्तों द्वारा चौक चौराहे पर ध्वजा पताका लगाया गया इस दौरान पूरे शहर में रामनवमी के पावन अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा में बाद चढ़ शामिल राम भक्तों का स्वागत करने के लिए अनेक स्थानों पर स्वागत कमान लगाएं गए एवं विभिन्न स्थानों द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए पेयजल का चौक चौराहे पर व्यवस्था की गई