Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

टप्पू प्रखंड शिक्षा अधिकारी श्री बच्चनदेव शर्मा का आईपीएस भ्रमण //LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।
संवाददाता :मो0 मुरसलीन, कसबा, पूर्णिया ।

टप्पू बीईओ श्री बच्चनदेव शर्मा का आईपीएस भ्रमण। 

आज दिनांक 24/अप्रैल 2022 रविवार को अपराह्न 12:25 पर प्रखंड शिक्षा अधिकारी श्री बच्चनदेव शर्मा टप्पू किशनगंज का इक़रा पब्लिक स्कूल सिंघीमारी मिलिक में आगमन हुआ। श्रीमान विद्यालय में मूल द्वार से प्रवेश करते ही अपनी निजी वाहन से उतरे, जहां आईपीएस संचालक मशकूर अहमद की अनुपस्थित में, उनके छोटे भाई इफ़्तिखार अहमद ने भव्य स्वागत किया और कार्यालय के अन्दर ले गए , वहां आईपीएस हास्टल इनचार्ज मो0 मुरसलीन अल-हिंदी ने विद्यालय भ्रमण करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए उत्साहपूर्वक स्वागत किया।कार्यालय के आसन पर विराजमान हो शिक्षक उपस्थिति पंजी की जांच की। उन्होंने छात्र-छात्राओं का वर्तमान नामांकन तथा शनिवार 23 अप्रैल 2022 को उपस्थित बच्चों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी भ्रमण पुस्तिका में लिखी। इसके पश्चात आईपीएस प्रधानाचार्य मो0 सनाउल्लाह पहूँचे और बीईओ शर्मा जी का धन्यवाद किया साथ ही उन्हें अवगत कराया कि हमारे यहां प्रि-नर्सरी से कक्षा आठवीं  तक की पठन-पाठन का प्रावधान है, परन्तु वर्तमान में कक्षा छह तक ही बच्चे उपस्थित हैं। अभी नया नामांकन तथा पुनःनामांकन प्रारंभ है। क्योंकि अभी रमज़ान का महीना चल रहा है, जिस कारणवश पंजीकरण में बाधित है।

इसके पश्चात बीईओ साहब ने शिक्षक उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर किया। फिर विद्यालय के भवनों तथा कक्षाओं का परीक्षण कर प्रसन्नता प्रकट किया और कहा कि देहाती क्षेत्र में इतना भव्य विद्यालय का संचालन सराहनीय है । फिर इफ़्तिखार सर ने बताया कि यहां सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं और हमारे यहां सभी धर्म के शिक्षकगण भी बिना किसी भेदभाव के पठन-पाठन के कार्य पर कार्यरत हैं।इस के पश्चात बीईओ साहब ने उल्लासपूर्वक कहा कि मैं भी संयुक्त शिक्षा मदरसा में भी प्राप्त की है और एक उदाहरण देते हुए कहा कि यदि मेरा रक्त और आप का रक्त निकाल कर किसी वैज्ञानिक अथवा डाक्टर से पूछा जाए कि रक्त की जांच कर मुस्लिम और हिन्दू का रक्त अलग कर दिखाएं तो कतई नहीं कर सकते। अतः हमें मिलजुल कर रहना चाहिए और देश को उन्नतिशील बनाना चाहिए।
फिर हास्टल प्रभारी मो0 मुरसलीन अल-हिंदी से मुस्कुराते हुए केंद्रित हो बातें करते हुए कहा कि "आप से मिल कर बहुत खुशी हुई। आप यह कभी भी मत सोचिये कि मैं प्राइवेट स्कूल के टीचर हूँ और वह सरकारी स्कूल के, यह पुन्य के कार्य हैं जिसमें कोई छोटा बड़ा नहीं होता ... । उन्होंने कई उदाहरण भी दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि " मुझे आप का स्कूल विजिट कर बहुत अच्छा लगा और खुशी भी हुई। इसी तत्परता के साथ बच्चों के विकास के कार्य हरसंभव करने का प्रयास करते रहेंगे"
फिर जल पान कर शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ गर्वित होकर विद्यालय से प्रस्थान हुए । उस समय प्रधानाचार्य, सहायक संचालक तथा हास्टल प्रभारी ने बहुत आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
(नमाज़ का समय होने के कारण बच्चों से बात न कर सके। सभी बच्चे नमाज़ के लिए मस्जिद में इकट्ठे थे।जिसका खेद भी व्यक्त किया )