
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
ईचागढ़- कुकरू प्रखंड के बाबूडीह गांव में तीन दिवसीय हरि कीर्तन का आयोजन किया गया ।16 आना गांव के कमेटी के लोग ने मिलकर हर साल की भांति इस साल भी हरिनाम संकीर्तन का धूमधाम से आयोजन किया । हरिनाम संकीर्तन मे बाबुडीह राज परिवार के कल्याण चंद्र सिंह सपरिवार पधार कर माथा टेककर भगवान से क्षेत्र की मंगलकामना किया । उन्होंने कमेटी के लोगो एवं ग्रामीणों से मिले और हाल चाल जाना ।उन्होंने कहा की हरि कीर्तन गांव से जहां वातावरण मे भगवान का नाम दिन रात गुंजायमान होता है , वहीं भक्ति भाव से लोग ओतप्रोत हो जाते हैं । उन्होंने कहा कि भगवान के नाम के साथ साथ गांव मे एकता भी बना रहता है । लोगों मे पवित्रता का भाव उत्पन्न होता है । उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठान मे नये पीङी के युवाओं को आगे लाने की जरूरत है,ताकि परंपरा कायम रह सके । मौके पर ग्रामीणों के अलावे दुर दराज के काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।
