Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

क्रीड़ा भारती सरायकेला खरसावां के द्वारा एक दिवसीय कबड्डी खेल का आयोजन / / LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

           संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
नीमडीह । हनुमान जयंती के उपलक्ष पर चांडील अनुमंडल के उगडीह मैदान में क्रीड़ा भारती सरायकेला खरसावां के द्वारा कबड्डी खेल का आयोजन हुआ जिसमे कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया, इस में क्रीड़ा भारती जिला सचिव अमित कुमार झा, सरयकेला खरसावां कबड्डी संघ के सचिव सिकंदर महतो,चांडील रेलवे से एस एस ई मुकेश कुमार पांडे , क्रीड़ा भारती के नगर अध्यक्ष रुपचंद सिंह मुंडा ,राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ से नवल किशोर, अभाविप प्रदेश निजी विश्वविद्यालय सह संयोजक सनातन गोराई, रामनाथ,रवी वर्मा , राष्ट्रिय कबड्डी प्लयेर बलराम तांती ,श्याम सुन्दर महतो,सचिन महतो उपस्थित थे। रेंजर सिंह सरदार की टीम अग्नी विजेता एवं चांडील की टीम ऊप विजेता हुई।