
संवाददाता : सम्भू सेन (सरायकेला)
चौका मोड़ बाज़ार समिति के सौजन्य से आज बंग्ला नववर्ष के शुभारंभ के मौके पर चौका मोड़ ओवरब्रिज के नीचे पनशाला का शुभारंभ किया गया, जो कि राहगीरों को लगातार दो महीने तक पेयजल उपलब्ध कराने की काम करेगा! इस पुन्य कार्य में सहयोग करने वाले सभी दुकानदारों, स्थानीय जनप्रतिनिधि,एवं समाजसेवीयों ने सहयोग किया! मौके पर बाज़ार समिति के पदाधिकारी, बसंत प्रामाणिक, मिंटू कुमार गुप्ता, गुरु चरण साव,थाना प्रभारी धर्मराज कुमार, समाजसेवी खगेन महतो, पुर्व मुखिया कमला उरांव, सुफल चन्द्र महतो अनादि पांडे, राजेन उरांव, एवं स्थानीय दुकानदार भाई उपस्थित थे!
