Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

टनकुप्पा थाना क्षेत्र से चोरी हुई मैजिक वाहन को डोभी पुलिस ने कर लिया बरामद वाहन पर चोरी की लादे थे 5 डीजल पंप। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।

संवाददाता -निरंजन कुमार,गया
डोभी थाना क्षेत्र के दादपुर नहर वाली रोड में भारत गैस गोदाम के समीप से बीते सोमवार की देर रात को पुलिस गश्ती के दौरान चोरी की टाटा मैजिक वाहन पर लादे 5 कृषि डीजल पंप को बरामद किया गया है इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि धिरजा पुल नहर में दादपुर गांव के पास लगे कृषि डीजल पंप की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की जा रही है जिस पर कार्रवाई करते हुए f.i.r. किशोर राय एवं पीएसआई सौरभ कुमार एवं सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा की गई कार्रवाई में दादपुर नहर रोड में भारत गैस गोदाम के समीप से टाटा कंपनी के मैजिक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर br02 जीबी 6801 को पुलिस बल के द्वारा रुकवाने का प्रयास किया गया  पुलिस को देख वाहन के चालक सहित अन्य चोरों ने रात का अंधेरा का फायदा उठाते हुए चलती गाड़ी में से सभी मौके से भागने में सफल रहे उन्होंने आगे बताया कि बीते सोमवार की रात्रि को घिरजा पुल नहर में लगे डोभी थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव निवासी रामचरित्र यादव और राम केश्वर यादव का कृषि डीजल पंप की चोरी कर ली गई है पुलिस के द्वारा जब चोरी के वाहन पर लगे कृषि डीजल पंप की पहचान उस वक्त दोनों किसानों से कराई गई जिसमें किसानों ने दो कृषि डीजल पंप के पहचान करते हुए अपना बताया है वहीं अन्य कृषि डीजल पंप के पहचान नहीं हो सकी है बरामद की गई वाहन टनकुप्पा थाना क्षेत्र से बीते 17 अप्रैल 2022 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसको लेकर वाहन के मालिक के द्वारा टनकुप्पा थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उस वक्त वाहन के मालिक के द्वार डोभी थाने पहुंचकर वाहन का सत्यापन करवाया गया है