Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

बम ब्लास्ट कर सोलर प्लांट को उड़ाने वाला नक्सली मिथिलेश यादव गिरफ्तार, 4 वर्षों से पुलिस को थी तलाश। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।


संवाददाता -निरंजन कुमार, गया
गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के सांवकला में लगे सोलर प्लांट को उड़ाने वाला नक्सली को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया की सशस्त्र सीमा बल 25वीं वाहिनी की कमांडेंट श्री एच के. गुप्ता के निर्देश पर सम्बाल भलूआही के कंपनी कमांडेंट श्री राम वीर कुमार व आमस और आंती थाना के पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते आमस थाना के वांटेड नक्सली आंती थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी मिथिलेश यादव उर्फ पहलवान को गिरफतार किया गया है। नक्सली की गिरफ्तारी गांव के समीप से ही किया गया है। उन्होंने बताया उक्त नक्सली आमस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांवकला सोलर प्लांट को वर्ष 2017 में बम ब्लास्ट कर उड़ा दिया गया था तथा कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, तब से वो नक्सली फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त नक्सली पूर्व में भी कई मामलों में विभिन्न थाना अंतर्गत नक्सली गतिविधि में जेल जा चुका है