Requirement Ads

हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्स्क्राइब करें

सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने ट्रक और पिकअप को फूंका। // LIVE NEWS 24

यहाँ अपने बिजनेस राजनीतिक शुभकामना प्रचार के लिए सम्पर्क करें।



संवाददाता -निरंजन कुमार, गया 
गया। गया के चाकंद थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. तीनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले बताए जाते हैं. घटना की जानकारी के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया है।वहीं आक्रोशित हुए लोगों द्वारा दो वाहनों में आग लगा गया दी गई. पुलिस ने तीन में से एक डेड बॉडी को काफी मशक्कत के बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एक डेड बॉडी मिलने की हालत में पुलिस ने अब तक एक की मौत की पुष्टि की है. जबकि परिजनों ने 3 युवकों की मौत की बात कही है। 
बारात जाने के लिए एक बाइक से निकले थे तीनों युवक मेडिकल में मृृतक अमित मांझी के शव के साथ आए विश्वजीत कुमार ने बताया कि गया शहर के बड़की डेल्हा मोहल्ले से एक युवक की बारात जहानाबाद के टेहटा के लिए निकली थी। बारात जाने के लिए कुछ लोग ऑटो से तो कुछ बाइक से निकले थे. इसी क्रम में चाकंद थाना के चमंडी के पास एक बाइक पर सवार रहे तीन युवकों की बाइक एक मालवाहक टेंपो से आमने सामने से टकरा गई. घटना में अमित कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके शव को मेडिकल भेजा गया।
वही बाद में राजा और विक्की कुमार* की भी मौत हो गई. सभी एक ही मोहल्ले गया शहर के बडकी डेलहा के रहने वाले हैं. परिजन ने बताया कि दो और के शव उनके घर पर हैं. मृतकों में अमित कुमार पिता सुरेंद्र मांझी, राजा कुमार, विक्की कुमार शामिल है। पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, मेडिकल से शव लेकर भागने का प्रयास वहीं मृतक के परिजन मेडिकल में रहे अमित के शव का भी पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे. इसे लेकर मेडिकल में पहुंचे बड़की डेल्हा से परिजन अमित के शव लेकर मेडिकल से भागने की कोशिश करने लगे.इस क्रम में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने रोका तो उनसे भी उलझ गए.
किसी तरह शव लेकर भागने की कोशिश कर रहे युवकों को रोका गया और पुलिस में कड़ा रुख अख्तियार किया. इसके बाद शव लेकर भागने की कोशिश में लगे कुछ युवक मौके से भाग निकलने में सफल रहे. ट्रक और पिकअप वाहन को फूंक दिया गया है इस संबंध में मेडिकल पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस सह विधि व्यवस्था डीएसपी भारत सोनी ने कहा है कि अब तक मेडिकल में एक ही शव पहुंचा है. दो और के गंभीर होने की सूचना थी, हालांकि उनका कहां इलाज किया जा रहा है, यह पता नहीं चल सका है. ऐसे में फिलहाल एक ही मौत की पुष्टि है. बताया कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक और एक पिक अप वाहन में आग लगा दिया है और मौके पर गोलीबारी भी की है. ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है. घटना की सूचना के बाद मेडिकल में मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार दल बल पहुंचे थे