
न्यूज़ डेस्क : झारखंड के रामगढ़ जिलांतर्गत बरलंगा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग युवती के पिता ने तेनुघाट करमाटांड क्षेत्र के एक युवक पर अपनी पुत्री के साथ यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस बाबत नाबालिग के पिता ने बरलंगा थाना में आवेदन देकर कहा है कि उक्त युवक ने मेरी बेटी को शादी का प्रलोभन देकर कई वर्षों से उसका यौन शोषण करते आ रहा है। बीते दिनों युवक मेरी बेटी से मिलने के लिए पुन: गांव आया हुआ था। दोनों एकांत जगह बातें कर रहे थे कि ग्रामीणों ने उन दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और पीटाई कर दी। इस बीच युवक ने ग्रामीणों को युवती से सच्ची मोहब्बत करने का भरोसा देते हुए उससे शादी करने पर रजामंद हो गया। ग्रामीण दोनों की शादी करने की तैयारी कर ही रहे थे कि युवक के परिजन गांव आ धमके और युवती के परिजनों के साथ जमकर मारपीट करते हुए युवक को जबरन छुडा कर अपने साथ ले गए। उधर युवक पक्ष ने भी थाना में आवेदन देकर मारपीट का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रजरप्पा थाना क्षेत्र के पोटमदगा निवासी पच्चू महतो के पुत्र योगेश महतो को पुलिस के दबाव में अपनी प्रेमिका के साथ विवाह करना पड़ा। गोला थाने की महलीडीह गांव निवासी दिनू महता की पुत्री सुषमा कुमारी ने उक्त युवक पर शादी का प्रलोभन देकर महीनों से यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया था। पुलिस ने इस मामले पर पहल करते हुए दोनों की शादी करा दी। युवती ने बताया है कि महीनों पूर्व युवक महलीडीह गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। इस बीच युवती के साथ प्रेम हो गया। इसके बाद युवक अक्सर गांव आने लगा और शादी का प्रलोभन देकर उसका यौन शोषण करने लगा। इधर युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक इंकार कर दिया। जिसके कारण यह मामला थाना पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुलाकर दोनों के परिजनों से सहमति बना कर उसकी शादी करा दी। मौके पर क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
