
झारखंड में वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। झारखंड पुलिस मुख्यालय में वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों को लेकर खेद जताया है। राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जिलों के एसपी को निर्देशित किया गया है कि वे सभी थानों, ओपी प्रभारी को निर्देशित करें कि अपने अधीन तैनात पुलिसकर्मियों को वैक्सीन लगवाएं।
जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि जिन पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें चिन्हित करें। साथ ही जिलों के पुलिस लाइन समेत अन्य जगह पर पुलिसकर्मियों के वैक्सीनेशन की व्यवस्था कराई जाए। सभी थानेदार और ओपी प्रभारियों से भी रिपोर्ट मांगी गई है कि उनके अंतर्गत कार्यरत कितने पुलिसकर्मियों ने वैक्सीनेशन करवाई है।
चिकित्सक का प्रमाणपत्र जरूरी
कई पुलिसकर्मी बीमारी की बात कह कर वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने आदेश दिया है कि वैसे सभी पुलिसकर्मियों की डॉक्टरी परामर्श की कॉपी दें। बगैर डॉक्टर की रिपोर्ट वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी।
