न्यूज़ डेस्क : उत्तर प्रदेश के चंदौली के पीडीडीयू नगर (मुगलसराय) में ट्रक चालकों से रुपये लेकर नो-इंट्री में प्रवेश कराने के आरोप में एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। पीआरबी टीम में तैनात पुलिस कर्मियों का ट्रक चालक से अवैध वसूली का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी एएसपी दयाराम को सौंपी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
पीडीडीयू नगर कोतवाली के पीआरबी संख्या 3121 में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को शहर के लॉट नंबर दो में एक बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने पर पुलिस कप्तान ने सख्त कार्रवाई की। उन्होंने पीआरबी में तैनात हेड कांस्टेबल रामजनम यादव, चालक अजय सिंह, महिला कांस्टेबल माधुरी व किरन सरोज को निलंबित कर दिया। एसपी ने बताया कि किसी भी सूरत में अवैध वसूली व अनैतिक कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।