मामला मध्य प्रदेश से जुड़ा है। भिंड पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वह पिछले डेढ़ महीने से पुलिस को छका रहा था। जब भी पुलिस उसे पकड़ने जाती, वह भाग जाता था। इतना ही नहीं, खुद को पकड़ने के लिए वह पुलिस को चुनौती देता था। बदमाश यह भी कहता, मैं डॉन हूं। मेरा इंतजार 27 थानों की पुलिस कर रही है। मुझे पकड़ना मुमकिन नहीं, नामुमकिन है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, गोहद क्षेत्र बिरखड़ी के रहने वाला रवि गुर्जर पुत्र शिव सिंह गुर्जर की चतुर्वेदी नगर में रहने वाली युवती से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई थी। आरोपी ने युवती को प्रेम के जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया। लेकिन बाद में आरोपी दूसरी युवती से शादी करने लगा। इसके बाद युवती व परिवार के लोगों ने दबाव बनाना शुरू किया। इसके बाद आरोपी ने परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी। डेढ़ माह पहले युवती ने थाने में शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी, तो आरोपी भाग गया।
लगातार दे रहा था पुलिस को चकमा
एसपी मनोज कुमार सिंह ने मामले को महिला डीएसपी पूनम थापा को सौंपा। आरोपी का ग्वालियर के पिंटो पार्क में भी मकान है। यहां उसके परिवार वाले रहते थे। पुलिस ने कई बार उसके गांव व ग्वालियर में दबिश दी। पुलिस जैसे ही उसके घर पहुंचती, तो आरोपी वॉट्सऐस कॉल करता। कहता- मेरे घर पर पहुंच गई। आपके साथी घर के गेट में लात मार रहे थे। यहां तक कि पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार के लोगों को उठाया तो आरोपी ने डीएसपी से कॉल कर कहा कि मेरे पापा और चाचा को उठा लाई हैं मैडम। मैंने अपने हिस्से की जमीन का सौदा भी कर दिया। बस, कुछ ही दिनों में भारत छोड़कर जा रहा हूं। तुम पकड़ सकती हो तो पकड़ लो…। मुझे घरवालों से लेना देना भी नहीं। लगातार फरार होने के कारण पुलिस ने उसके ऊपर तीन हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था
एकाउंट सीज किया को रेत माफियाओं को किराए पर दे दी गाड़ी, इस तरह आया पकड़ में
पुलिस के मुताबिक पुलिस ने उसके बैंक अकाउंट को लॉक कर दिए। अब आरोपी के पास आय का एक ही साधन बचा था, उसकी बोलेरो कार। पुलिस को उसकी लोकेशन अमायन थाना क्षेत्र में मिली। बताया गया कि रवि सिंध नदी की बीहड़ में रह रहा था। वह रेत माफियाओं के संपर्क में भी था। गुजारा करने के लिए अपनी कार रेत माफियाओं को किराए पर दे दी थी। पुलिस ने उसकी बोलेरो को ड्राइवर समेत पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने रवि को भी गिरफ्तार कर लिया।